चाहत बहन को कैसी यह भाई के साथ है
कैसा लगाव सारी हवेली के साथ है
बेटी नहीं है घर में तो रौनक कहाँ से हो
आँगन की जो बहार है बेटी के साथ है
चौखट पे जो दिया है, वो नारी की देन है
जो फूल खिल रहा है, वो नारी की देन है
नारी ने बचपने में घरौंदे बनाए हैं
घर की जो कल्पना है, वो नारी की देन है
बे-ओर छोर लाज की चादर भी देखिए
मुट्ठी में बंद है जो समंदर भी देखिए
जो मन की भावना है, उसे भी तो जाँचिए
हमको हमारे रूप से बाहर भी देखिए
आहट पे डाकिए की झपटकर मैं जाऊँगी
आएँगी जब घटाएँ तो आँसू बहाऊँगी
अगले बरस वो आएँगे, कह तो गए थे,
पर मैं इक बरस पहाड़-सा कैसे बिताऊँगी
डॉ. मीना अग्रवाल
3 comments:
बहुत बढ़िया.
आपको एवं आपके परिवार को दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाऐं.
समीर लाल
http://udantashtari.blogspot.com/
सुंदर काव्य।
दीपावली पर हार्दिक शुभकामनाएँ।
बे-ओर छोर लाज की चादर भी देखिए
मुट्ठी में बंद है जो समंदर भी देखिए
जो मन की भावना है, उसे भी तो जाँचिए
हमको हमारे रूप से बाहर भी देखिए
अच्छी प्रस्तुति। कहते हैं कि-
जब समन्दर था तो नदियाँ आ के मिलती थी गले।
अब्र का टुकड़ा बना तो दर-ब-दर फिरता रहा।।
दीपावली की शुभकामनाएँ।
सादर
श्यामल सुमन
09955373288
मुश्किलों से भागने की अपनी फितरत है नहीं।
कोशिशें गर दिल से हो तो जल उठेगी खुद शमां।।
www.manoramsuman.blogspot.com
Post a Comment