वो इक धान की पौध थी नन्ही मुन्नी
जिसे बेटी कहकर पुकारा था मैंने
उसे और ही खेत में रोप आई
जिसे अंकुरित कर दुलारा था मैंने
विदाई भी राहत-सी लगने लगी है
समय की ज़रूरत-सी लगने लगी है
युवा होते-होते यह बाँहों की बच्ची
किसी की अमानत-सी लगने लगी है
ख़ज़ाने खनकते हुए क़हक़हों के
लिफ़ाफ़े पुरानी लिखी चिट्ठियों के
ये शीशे के महलों मेंसोई हुई हैं
कभी स्वप्न पूछो न तुम लड़कियों के
वो सुख घर का देखे, न सामान देखे
जो है मन के अंदर वो अरमान देखे
कभी जिसने जीवन में झाँका नहीं है
परखकर वो नारी का बलिदान देखे
डॉ। मीना अग्रवाल
Wednesday, October 22, 2008
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment